प्रतिनिधि, नामकुम.
देवठान जतरा समिति बरगावां के तत्वावधान में जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव के सुनील पाहन ने जतरा स्थल की पूजा-अर्चना व सरना झंडा लगाकर जतरा का शुभारंभ किया. विभिन्न गांवों से आये खोड़हा टीम ने पारंपरिक वेश-भूषा में नृत्य किया. मुख्य अतिथि सीता लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुखिया अनिता तिर्की, जिप सदस्य बिपिन टोप्पो, रामानंद पांडेय ने खोड़हा दल को सम्मानित किया. अतिथियों ने सभी को जतरा की शुभकामना दी. कहा कि जतरा झारखंडी संस्कृति की पहचान है. हमें पूर्वजों से प्राप्त अपनी सभ्यता संस्कृति, परंपरा का संरक्षण करते हुए आनेवाली पीढ़ी को जोड़े रखना है. पूर्व विधायक स्व सावना लकड़ा को याद करते हुए उनके किये कार्यों की जानकारी दी गयी. घाटशिला उपचुनाव की वजह से खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित नहीं हो सकें. उन्होंने फोन के माध्यम से माफी मांगी व शुभकामना दी. वहीं रात्रि में पायल ग्रुप ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभी को झुमाया. मौके पर सुधीर सिंह, समिति के अध्यक्ष राजेश मिंज, सचिव विवेक तिर्की, उपमुखिया सुबोध सिंह टनटन, बिकू सिंह, कृष्णा गोप, बिरेंद्र सिंह, विकास सिंह, शंकर पांडेय, सुरेश मिंज, चंदा तिर्की, उज्ज्वल लकड़ा, बबलू तिर्की, अमन सिंह, प्रवीण गोप आदि उपस्थित थे.देवठान जतरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे ग्रामीणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

