बुढ़मू.
खिजुरटोला के घोड़ाटांगर मेला मैदान में सोहराई जतरा सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव के पाहन दशु पाहन ने धर्म खूंटा पर पूजा-अर्चना कर उदघाटन किया. मेला मंच व मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, मुखिया जयंती देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया. श्री बैठा ने कहा कि जतरा हमारे पूर्वजों का धरोहर है. हमें आने वाले पीढ़ी के लिए इसे सहेज कर रखना है. उन्होंने जमीन मिलने पर स्टेडियम निर्माण कराने की बात कही. संचालन रामजतन गोप ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक ग्रामीण झूमते रहे. जतरा के सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी गोप, उपाध्यक्ष संजीत गोप, सचिव अशोक गोप, संरक्षक बलिंद्र गोप, उमेश गोप, गणेश गोप, दीपेंद्र गोप, शहदेव गोप समेत कमेटी के अन्य पदधारी ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

