मैक्लुस्कीगंज. जैनेट एकेडमी हेसालौंग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एकेडमी के कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय के बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा रानी के वेशभूषा धारण कर नृत्य व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एकेडमी के निदेशक मनोज कुमार गुप्ता ने श्री कृष्ण के उपदेशों को बताते हुए कहा कि वे संसार के पहले उपदेशक हुए और अपने कर्मों से बताया कि संसार में जाति-धर्म, ऊंच-नीच कुछ नहीं होता. सभी इंसान एक है और कर्म ही सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने प्रेम को सात्विक आधार दिया. वहीं प्रधानध्यापक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण कुशल राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अर्जुन के माध्यम से गीता का उपदेश दिया, जो संसार मे सभी मानव जाति के लिये कल्याणकारी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक ऋषि प्रसाद, हिमालिनी वर्मा, पूजा गुप्ता, सीमा कुमारी अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

