डकरा. केडीएच कोयला खदान जाने के रास्ते में डकरा बी-ब्लॉक के नजदीक सीआइएसएफ का बैरियर कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, लेकिन इस ओर प्रशासन या प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. इस बैरियर को पार कर सभी वाहन केडीएच खदान की ओर जाते हैं. इन दिनों एनटीपीसी का कोयला हाइवा से डिस्पैच किया जा रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में हाइवा कोयला लोडिंग के लिए जब परियोजना पहुंचता है, तब सभी को चेकिंग के नाम पर बैरियर पर रोक दिया जाता है. यहां काम करने वाले कोयला व्यवसायी बताते हैं कि बैरियर के भीतर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन वाहनों को बाहर में रोक कर सड़क जाम बेवजह कराया जाता है. जहां तक चेकिंग की बात है, वह इसलिए तर्कसंगत नहीं है क्योंकि खाली गाड़ी जो सीआइएसएफ के कमांड क्षेत्र में प्रवेश कर रही होती है, वह कभी भी गलत इरादे से भीतर नहीं आ सकती और उसका सिर्फ डाला चेक कर अंदर भेजा जा सकता है, लेकिन यह सब कुछ सिर्फ परेशान करने के लिए किया जा रहा है. बैरियर पर लगे जाम में सीसीएल अधिकारी और आम लोग भी फंसे रहते हैं. लेकिन जवान किसी की भी सुनने को तैयार नहीं रहते. खदान में काम करने वाले सीसीएल कर्मियों ने बताया कि हमलोग अपने अधिकारी को बताते हैं, तब भी वे बल के बड़े पदाधिकारी से बात नहीं करते हैं. डंप में स्पेशल लोडिंग के नाम पर सीआइएसएफ के रोल से एक बार फिर बल को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है. बल के कुछ जवान सुरक्षा के आड़ में ऐसी सभी जगहों पर घूमते रहते हैं, जहां से रोड सेल का कोयला उठाया जाता है.
बैरियर के भीतर पार्किंग की व्यवस्था है, फिर भी सड़क पर ही रोके जाते हैं वाहन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

