10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों पर नहीं हुआ फैसला तो 81 विधायकों के आवास का होगा घेराव

झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को राज्यभर के जल सहिया का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ.

रांची. झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को राज्यभर के जल सहिया का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. मोरहाबादी से जुलूस के शक्ल में सभी जल सहिया राजभवन के समीप पहुंचे. यहां पुलिस द्वारा रोकने पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो ने कहा की विगत साढ़े चार साल से हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक हमें कुछ नहीं मिला है. इससे राज्य के सभी जलसहिया खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से कदम नहीं उठाती है, तो 17 जुलाई को राज्य के सभी विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा. मौके पर प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी, ममता देवी, नीतू सिंह, राजेश कुशवाहा, सुधीर तिवारी, जरीना खातुन, मुन्नी बाई, सलियारा खातून, संध्या देवी, शीला देवी, कुंती देवी, रेखा देवी, विमला देवी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें