9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

नया भुसूर स्पोर्टिंग क्लब लालखटंगा के तत्वावधान में आयोजित छठा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन भुसूर मैदान में किया गया.

प्रतिनिधि, नामकुम.

नया भुसूर स्पोर्टिंग क्लब लालखटंगा के तत्वावधान में आयोजित छठा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन भुसूर मैदान में किया गया. अतिथि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ सुजेय रक्षित व खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करायी. उदघाटन मैच यलो स्टार कुटियातू व दीपक ब्रदर बुढ़मू तथा दूसरा मैच बहुदेव कुटुंब परिवार व सत्यारी टोली के बीच खेला गया. जिसमें कुटियातू व वसुदेव कुटुंब परिवार की टीम ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया. डॉ रक्षित ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. भवेश कुमार ने कहा खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए. खेल में हार व जीत लगी रहती है. हारने के बाद हमें निराश नहीं होना चाहिए. क्लब के संयोजक व रितेश उरांव ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक व बालिकाओं की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर मुखिया पुष्पा तिर्की, संदीप मुंडा, ग्राम प्रधान राजेश टोप्पो, सुरेंद्र महतो, विक्रम उरांव, मुन्ना टोप्पो, अजीत टोप्पो, विक्की, राजेंद्र, रवि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel