23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाना चाहते थे जगरनाथ महतो, सपना रह गया अधूरा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोनाकाल में ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. चेन्नई में करीब आठ महीने तक लगातार इलाज कराने के बाद 14 जून 2021 को वापस रांची लौटे थे. 28 सितंबर 2020 को मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे.

रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के वर्तमान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का गुरुवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. जगरनाथ महतो एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री थे. वे भारत के झारखंड राज्य की डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक थे. वर्ष 2014 के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लालचंद महतो को 32,481 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे. सबसे बड़ी बात यह है कि वे अपने जीवनकाल में बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाना चाहते थे. उनका यह सपना अधूरा ही रह गया.

कोरोनाकाल में ही पड़ गए थे गंभीर तरीके से बीमार

प्रभात खबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोनाकाल में ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. चेन्नई में करीब आठ महीने तक लगातार इलाज कराने के बाद 14 जून 2021 को वापस रांची लौटे थे. 28 सितंबर 2020 को मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उसी दिन उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. 30 सितंबर को मंत्री श्री महतो को मेडिका ले जाया गया था. वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2020 को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था. 28 अक्टूबर 2020 को उन्हें ट्रेकियोस्टोमाइज्ड किया गया. जब सीटी स्कैन में फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिये भर्ती किया गया. ईसीएमओ पर 23 दिनों के बाद उन्हें 10 नवंबर 2020 को फेफड़े के प्रत्यारोपण से गुजरना पड़ा. 8 दिसंबर 2020 को मशीनी वेंटलेशन से हटा दिया गया था. अंत में 1 जनवरी 2021 को उनकी ट्रेकियोस्टोमी को हटा दिया गया था.

बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का सपना रह गया अधूरा

जगरनाथ महतो का एक सपना बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का था. उन्होंने 27 मार्च 2022 सीसीएल के करगली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलकर बड़े भाई और पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन चाहिए. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. बेरमो सीओ को भी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. जगरनाथ महतो ने कहा था कि बेरमो के झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल ने जरीडीह बाजार में 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात कुछ दिनों पहले की थी. जो लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए जमीन देना चाहते हैं, उनकी जमीन का सत्यापन कर बेरमो सीओ जानकारी दें, ताकि पूर्व मंत्री व बेरमो के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी की जा सके.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, राजनीतिक दलों में शोक की लहर

नेतरहाट की तरह डुमरी में बनाना चाहते थे स्कूल

25 अगस्त 2022 को अपने एक बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास करने के अवसर पर जगरनाथ महतो ने कहा था कि वे नेतरहाट की तरह डुमरी में एक विद्यालय खोलना चाहते हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा था कि तारानारी में संस्कृत विद्यालय और लहिया में पिछड़ा आवासीय विद्यालय बनेगा. डुमरी विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा. उन्होंने कहा था कि मैं जब भी आपके पास आऊंगा, कुछ लेकर आऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें