रांची. जगन्नाथपुर रथ मेला 27 जून से पांच जुलाई तक होगा. इसे लेकर सोमवार को डीसी ने जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथपुर मंदिर के आसपास पूरे मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. मेले के दौरान भगवान जगन्नाथ के भक्तों को मंदिर स्थल तक पहुंचने और दर्शन करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. वहीं, रथ मेला के दौरान लगनेवाले झूलों से दुर्घटना नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. वहीं झूला संचालक सुरक्षा मानक का ध्यान रखेंगे, इसका शपथ पत्र भी देना होगा.
30 बिंदुओं पर व्यवस्था का दिया प्रस्ताव
समिति द्वारा जिला प्रशासन को 30 बिंदुओं पर व्यवस्था का प्रस्ताव दिया गया. इस पर डीसी ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में अपर दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, आवासीय दंडाधिकारी हटिया शायनी तिग्गा और जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रभारी अध्यक्ष रनेंद्र कुमार, सचिव मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार और प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है