26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स में भी बेटियों का दबदबा, 24 टॉपर्स में 22 लड़कियां, रांची की सृष्टि अव्वल

झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो चुका है. इंटर कॉमर्स में रांची की सृष्टि स्टेट टॉपर बनी हैं. जबकि टॉप 10 में कुल 24 स्टूडेंट्स हैं. इन 24 टॉपर्स में 22 छात्राएं हैं. वहीं, 22 में 15 छात्राएं अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की हैं.

Jharkhand Board 12th Result: झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2023 के परिणाम की घोषणा कर दी है. आज, 30 मई को जैक ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा की. इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा 23 मई को ही मैट्रिक के साथ कर दी गई थी. कॉमर्स में इस साल 88.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बात करें टॉपर्स की तो इंटर कॉमर्स में टॉप 10 में 24 स्टूंडेंट्स ने जगह बनाई है. खास बात यह है कि इनमें से 22 छात्राएं हैं.

रांची की सृष्टि बनी स्टेट टॉपर

इस साल उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची की सृष्टि कुमारी ने 96 प्रतिशत के साथ इंटर कॉमर्स में टॉप किया है. इसके अलावा 24 स्टूडेंट्स हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं. सृष्टि कुमारी ने पूरे राज्य में पहला रैंक प्राप्त किया है. उसके बाद रैंक 2 में भी एक छात्रा है. वहीं, रैंक 3 में चार स्टूडेंट्स, रैंक 4 में तीन, रैंक 5 में दो, रैंक 6 में एक, रैंक 7 में दो, रैंक 8 में तीन, रैंक 9 में दो और रैंक 10 में पांच स्टूडेंट्स शामिल हैं.

टॉप 10 में आने वाले सभी छात्रों की पूरी लिस्ट

रैंक 1: सृष्टि कुमारी

रैंक 2: महविश परवीन

रैंक 3: रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिया केशरी, श्रुति कुमारी

रैंक 4: प्रिंस कुमार, स्मृति कुमारी, साहिबा परवीन

रैंक 5: प्रिया कुमारी भगत, तन्वी कुमारी

रैंक 6: रिया तीर्थानी

रैंक 7: अपूर्व चटर्जी, रोहित कुमार

रैंक 8: सृष्टि करमाकर, कोमल कुमारी यादव, अंशु कुमारी

रैंक 9: अदिति पांडे, प्रियंका कुमारी

रैंक 10: प्रिया कुमारी साव, खुशी कुमारी वर्मा, वंशिका वर्मा, तनिशा कुमारी, दृष्टि मुस्कान

टॉपर्स की लिस्ट में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की 15 छात्राएं

जैक बोर्ड इंटरमीडिएट में कॉमर्स के 24 टॉप 10 छात्र-छात्राओं में अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के 15 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, 3 स्टूडेंट्स जिदातो इंटर कॉलेज पाकुड़ के हैं. वहीं अलग-अलग जिलों के भी कुछ कॉलेज के छात्र टॉप 10 की लिस्ट में है.

Also Read: इंटर आर्ट्स में बेटियों का जलवा, टॉप-10 में 22 स्टूडेंट्स, इनमें 16 लड़कियां, कतरास की कशिश परवीन स्टेट टॉपर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें