11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irrfan Khan Death : सीएम हेमंत समेत अन्य नेताओं ने जताया दु:ख, हेमंत ने कहा- असाधारण अभिनेता को हमने खो दिया

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि देश ने एक असाधारण अभिनेता को खो दिया.

रांची : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि देश ने एक असाधारण अभिनेता को खो दिया. उन्होंने कहा ‘‘इरफान खान के इंतकाल से दुखी हूं. एक असाधारण अभिनेता और प्रभावशाली काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे अभिनेता कम ही होंगे, जिन्होंने इतने कम समय में अपनी अलग पहचान बनायी.

Also Read: Irrfan khan death: मां की अंतिम आरजू पूरी नहीं कर सके इरफान खान, जिंदगी से जंग हारे

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन की खबर हैरान करने वाली और दुःखदायी है. फिल्मी जगत और प्रशंसकों को इनकी कमी सदैव खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने का संबल दें. झारखंड कांग्रेस ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर चिंता जतायी. ट्वीट कर कहा, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान एक बेहतरीन कलाकार थे, उनके निधन से हम सब स्तब्ध हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दु:ख जताया. उन्होंने कहा, ‘‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दु:ख सहने के शक्ति प्रदान करे.”

Also Read: Irrfan Khan Death: इरफान खान के निधन से आहत बॉलीवुड, कहा- इतनी जल्दी छोड़ गये…

बुधवार को मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया. वो 54 साल के थे. मंगलवार को घर के बाथरूम में गिर जाने से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इरफान लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे. साल 2018 में खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद ही जिंदगी के जंग से हार गये. कोकिलाबेन अस्पताल, मुंबई के डॉक्टर के मुताबिक पेट की समस्या से भी जूझ रहे थे, उन्हें कोलेन इंफेक्शन था.

Also Read: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मौत कैसे हुई? जानिए क्या कहता है मेडिकल साइंस

इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बबील और अयान को छोड़ दुनिया से विदा हुए. इरफान खान के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन समेत अन्य अदाकारों ने इरफान खान के निधन पर दु:ख प्रकट किया. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि इरफान एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. ट्वीट कर बताया कि इरफान के निधन से बहुत दु:ख हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें