11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rabchi news असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आठ को इंटरव्यू

तीन विवि में जंतुविज्ञान विषय में नियुक्ति के लिए एक जुलाई को होगा कागजात सत्यापन

—तीन विवि में जंतुविज्ञान विषय में नियुक्ति के लिए एक जुलाई को होगा कागजात सत्यापन

विशेष संवाददाता

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा रांची विवि में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के अंतर्गत पंचपरगनिया विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए एक बार फिर से प्रक्रिया आरंभ की गयी है. आयोग ने पूर्व में उक्त विषय में नियुक्ति के लिए 14 व 15 सितंबर 2023 को कागजात सत्यापन की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया था. इसके बाद अब पुन: उक्त विषय के लिए कागजात सत्यापन दो जुलाई 2025 को करने का निर्णय लिया है. कागजात सत्यापन के बाद मेधा के आधार पर तीन गुणा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्यू आठ जुलाई 2025 को आयोग कार्यालय में लिया जायेगा. कुल सात पदों में चार अनारक्षित, एक एससी व दो एसटी केटेगरी के हैं. आयोग द्वारा राज्य के तीन विवि में जंतुविज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 14 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गयी है. अभ्यर्थियों को कागजात सत्यापन के लिए एक जुलाई 2025 को दिन के 10 बजे से बुलाया गया है. कागजात सत्यापन के बाद तीन गुणा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू की तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी. कुल 14 पदों में सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में दो, नीलांबर-पीतांबर विवि में तीन, कोल्हान विवि में नौ पदों पर नियुक्ति होनी है. कोल्हान विवि में पीजी में तीन तथा कॉलेज में छह रिक्त पद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel