9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : क्रिया योग हमारी प्रगति को तेज करने का पवित्र मार्ग : स्वामी चैतन्यानंद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ‘क्रिया योग’ विषय पर आधारित एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ संन्यासी स्वामी चैतन्यानंद गिरि ने उपस्थित साधकों को क्रिया योग की महत्ता और उसके अभ्यास की विधि से अवगत कराया.

रांची. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ‘क्रिया योग’ विषय पर आधारित एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ संन्यासी स्वामी चैतन्यानंद गिरि ने उपस्थित साधकों को क्रिया योग की महत्ता और उसके अभ्यास की विधि से अवगत कराया. स्वामी चैतन्यानंद गिरि ने कहा कि क्रिया योग केवल मन को शांत करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साधक को सर्वोच्च आध्यात्मिक उपलब्धि की दिशा में तेजी से अग्रसर करता है. उन्होंने बताया कि परमहंस योगानंद ने इसे ईश्वर-साक्षात्कार के लिए सबसे तीव्र और सरल साधन कहा था. स्वामीजी ने कहा, ‘क्रिया योग का अभ्यास साधक को गहन आंतरिक शांति, श्वास और मन की निश्चलता और दिव्य आनंद की अनुभूति प्रदान करता है. परमहंस योगानंद जी ने कहा था कि क्रिया योग का आधा मिनट का अभ्यास प्राकृतिक आध्यात्मिक विकास के एक वर्ष के बराबर होता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिया योग किसी भी इच्छुक साधक द्वारा गुरु के मार्गदर्शन में ही सीखा और अभ्यास किया जाना चाहिए. यह कार्यक्रम वाइएसएस (योगदा सत्संग सोसाइटी) के देशभर के आश्रमों, केंद्रों और मंडलियों में वाइएसएस यूट्यूब चैनल के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन भी देखा और सुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel