13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : कोयला मंत्री ने सीसीएल मुख्यालय में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का किया उदघाटन

मंत्री ने आइसीसीसी की कार्यप्रणाली और उसकी तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

रांची.

दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, दरभंगा हाउस में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उदघाटन किया. इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सनोज झा, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद व सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह भी मौजूद थे. यह अत्याधुनिक केंद्रीकृत निगरानी एवं सीसीएल के सुरक्षा, संपूर्ण परिचालन क्षेत्रों को कवर करेगा. इसमें कैमरा, सेंसर, ड्रोन तथा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम से प्राप्त लाइव फीड को एकीकृत कर क्लाउड आधारित प्रणाली में प्रस्तुत किया गया है. इससे वास्तविक समय पर निगरानी, जोखिम पहचान, घटना प्रबंधन एवं रिपोर्टिंग संभव होगी. एआइ आधारित वीडियो एनालिटिक्स, जीआइएस-सक्षम डिस्प्ले, अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड एवं मल्टी-चैनल अलर्ट जैसी सुविधाओं से यह केंद्र परिचालन क्षमता, सुरक्षा और पारदर्शिता को नये स्तर पर ले जायेगा.

बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुस्तक भेंट की

उदघाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने आइसीसीसी की कार्यप्रणाली और उसकी तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. पिपरवार के अधिकारियों से भी बात की. इसके मंत्री ने सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुस्तक भेंट की और पढ़ने के प्रति सभी को प्रोत्साहित किया. बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ मंत्री जी से संवाद किया और उनके उत्साहवर्धक शब्दों से नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel