Ranchi News : गोल इंस्टीट्यूट ने मनाया अपना 28वां स्थापना दिवस

पिछले 28 वर्षों में इस संस्थान ने चिकित्सा व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने में एक नयी पहचान बनायी है.
रांची. गोल इंस्टीट्यूट ने अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया. पिछले 28 वर्षों में इस संस्थान ने चिकित्सा व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने में एक नयी पहचान बनायी है. देश भर के लाखों विद्यार्थियों को सफलता के पथ पर अग्रसर किया है. 1997 में अपनी शुरुआत से लेकर आज तक गोल इंस्टीट्यूट पूर्वी भारत का सबसे भरोसेमंद और प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है. अब तक 2 लाख से अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक इस संस्थान पर अपना विश्वास जता चुके हैं, जिनमें से 18,000 से अधिक विद्यार्थियों ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि मैं हृदय से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने गोल पर निरंतर भरोसा जताया. यही विश्वास हमें लगातार बेहतर करने और विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने की प्रेरणा देता है. सहायक निदेशक रंजन सिंह ने कहा गोल इंस्टीट्यूट की सफलता के पीछे केवल कड़ी मेहनत ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को अपनी जिम्मेदारी मानने का दृष्टिकोण है. मैं सभी को उनके सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं. अनुसंधान एवं विकास प्रमुख आनंद वत्स ने कहा हमारा प्रयास हमेशा यही रहा है कि हम शिक्षा पद्धति को नवीनतम शोध और तकनीक से जोड़कर विद्यार्थियों को सर्वोत्तम परिणाम दिला सकें. शैक्षणिक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा गोल इंस्टीट्यूट की अकादमिक सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




