प्रतिनिधि, पिपरवार. थाना क्षेत्र के कारो गांव के सरना स्थल पर वन अधिकार समिति व सामुदायिक वन अधिकार समिति की संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता मुखिया रेखा कुमारी ने की. जिसमें लोगों ने राजस्व कर्मचारी अंबिका रजक के नेतृत्व में वन संशाधनों का भौतिक निरीक्षण किया. इस संबंध में प्रखंड अधिकारियों की उपस्थिति में 15 सदस्यीय कमेटी बनायी. कमेटी के लोग वन संपदा की देखरेख करेंगे. नव गठित कमेटी में प्रेम सुंदर लकड़ा, चिंता कुमारी, प्रियंका देवी, धनंजय कुमार महतो, ललिता देवी, भोला उरांव, साधुचरण टाना भगत, मीना देवी, पूनम नाग, रूपलाल महतो, लालजी टाना भगत, पवन उरांव, मैनो देवी, विजय पाहन व छोटू गंझू शामिल हैं. बैठक में राजस्व कर्मचारी अंबिका रजक, रमेश मुंडा, प्रेम सुंदर लकड़ा, सोनी कुमारी, पंकज कुमार दास, कोलेश्वर महतो, राजकुमार उरांव, बालेश्वर उरांव, महादेव उरांव, मनी गंझू, अकलु उरांव, प्रियंका देवी, चिंता देवी, प्रभा कुजूर, बसंती देवी, रूपू महतो, रघु महतो, बिरसा उरांव, जुगे मिंज, अनुप, कामेश्वर गंझू, गिरधारी, धनंजय, अनूप उरांव व ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है