रांची. रांची के इनर रिंग रोड के 10 चरणों में से तीन पर काम जारी है. चौथे चरण पर काम शुरू होने वाला है, लेकिन शेष छह चरणों को अभी स्वीकृति का इंतजार है. ऐसे में इनर रिंग रोड निर्माण में अभी काफी वक्त लगने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बरियातू से लेम, बड़गाईं होते हुए बोड़ेया तक की योजना पर काम शुरू हुआ. वहीं नौवें चरण के तहत डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. इस तरह तीन चरणों पर काम जारी है. चिरौंदी से कांके रोड, फायरिंग रेंज बरियातू से बूटी मोड़ होते हुए खेलगांव, दुर्गा सोरेन चौक से चांदनी चौक, चांदनी चौक से धुर्वा गोल चक्कर, धुर्वा गोल चक्कर से डीएवी पुंदाग और डीएवी हेहल से पंडरा तक कुल छह चरणों को स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा. इनर रिंग रोड के तीनों चरणों का काम काफी धीमा है. बरियातू से बड़गाईं होते हुए बोड़ेया तक की योजना समय से काफी पीछे चल रही है. पंडरा से कांके रोड योजना का हाल भी बुरा है. काम काफी धीरे चल रहा है. डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक की योजना भी धीमी गति से आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

