Indian Rat Snake Rescued: रांची/रामगढ़-रामगढ़ की विधायक ममता देवी के रांची आवास से शुक्रवार को इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया गया. सर्पमित्र रमेश कुमार ने इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया. विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने जानकारी दी है कि रांची के सरकारी आवास में सांप आ गया था. इसके बाद इसकी सूचना सर्पमित्र रमेश कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वे पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया.
मोरहाबादी के सरकारी आवास में आ गया था सांप
रांची के रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (मोरहाबादी) के समीप रामगढ़ की विधायक ममता देवी का सरकारी आवास है. शुक्रवार को आवास में सांप घुस आया. विधायक के पति बजरंग महतो बताते हैं कि करीब तीन बजे इंडियन रैट स्नेक आवास में घुसा. तत्काल इसकी सूचना सर्पमित्र रमेश कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वे आवास पर पहुंचे और सांस का रेस्क्यू किया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. सांप घुसने की खबर से ही लोग परेशान थे. रेस्क्यू के बाद राहत मिली.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 10 आरोपी दोषी करार, CBI की विशेष अदालत से एक आरोपी बरी
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 30 अगस्त और 2 सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 4 सितंबर तक बरसेंगे बादल

