25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत न्यूजीलैंड मैच देखने जा रहे हैं तो इन जगहों पर है पार्किंग की व्यवस्था, जाम में फंसे तो ऐसे जाएं स्टेडियम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में दूसरा टी- 20 मैच आयोजित खेले जाएंगे. इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप बी मैच की टिकट ले चुके हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि किन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है और किन जाम में फंसने पर किन रास्तों से जा सकते हैं

रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में दूसरा टी- 20 मुकाबला खेला जाएगा और दोनों टीमों के खिलाड़ी कल ही रांची पहुंच चुक हैं. रांची पहुंचने पर इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. बेसब्र फैंस अपने खिलाड़ियों का दीदार करने के लिए गुरुवार को घंटों पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे़

टीम इंडिया के सितारों का एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैंस ने जमकर चियरअप किया़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण फैंस खिलाड़ियों का नजदीक से दीदार नहीं कर पाये़ दूर से ही अपने मोबाइल में खिलाड़ियों की तस्वीरें कैच करने की कोशिश करते रहे़ हालांकि खिलाड़ियों ने फैंस को निराश नहीं किया़

बस के अंदर से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते रहे़. अगर आपने भी मैच देखने के लिए टिकट ली है तो आपके लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि कहां कहां पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में

यह है पार्किंग व्यवस्था

जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी व सिमडेगा की ओर से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर व संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्क होंगे.

कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो,धनबाद, लोहरदगा, गुमला,पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा की ओर से आनेवाले वाहन रिंग रोड वाया लाॅ यूनिवर्सिटी, दलादिली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते हैं. साथ ही नयासराय मोड़, रिंग रोड, सैंबो, धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान की पार्किंग में जा सकते है़ं

पीला पासवाले वाहन : स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे़ वीआइपी पास वाले वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल रोड होकर पहुंचेंगे़

लाल पासवाले वाहन : क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे़

हरा पासवाले वाहन : हरा पास वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर सकेंगे़

मीडिया पास : मीडिया पासवाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर व धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे़

सामान्य वाहनों की पार्किंग

संत थॉमस स्कूल, प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट तीन मुहाना़, सखुआ बागान, धुर्वा गोल चक्कर मैदान, तिरिल मोड़ पार्किंग.

जाम में वैकल्पिक मार्ग

मैच समाप्त होने पर शालीमार बाजार, मौसी बाड़ी गोलचक्कर, एचइसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक, राजेंद्र चौक मार्ग जाम होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग अपना सकते है़ं

रातू,मांडर, चान्हों क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली से नयासराय होते रिंग रोड की ओर जा सकेंगे़

नगड़ी, इटकी, बेड़ो जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल,कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड नगड़ी होकर इटकी, बेड़ो जा सकेंगे़

नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना रिंग रोड से नामकुम होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे़

कांके, पिठोरिया, ओरमांझी जाने के लिए पार्किंग स्थल से नया सराय होते

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें