35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग की छापेमारी में सिंघानिया ग्रुप के ठिकानों से 100 करोड़ से अधिक की मिली गड़बड़ी

जांच के क्रम में पान मसाला के कारोबार से हुई अघोषित आमदनी को रियल इस्टेट में निवेश करने से संबंधित सबूत मिले हैं. साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी निवेश के सबूत मिले हैं. छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

रांची : आयकर विभाग की छापामारी में सिंघानिया ग्रुप के ठिकानों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी मिली है.यह गड़बड़ी बुक ऑफ एकाउंटस में सामान की खरीद बिक्री में की गयी है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर फंड विचलन के सबूत मिले हैं. वहीं, 40 लाख रुपये नगद और 900 ग्राम सोने की बिस्किट जब्त की गयी है. आयकर विभाग ने 19 दिसंबर को सिघानियां ग्रुप के झारखंड, बिहार, बंगाल औ मध्य प्रदेश के कुल ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो गुरुवार की शाम समाप्त हो गयी.

छापेमारी के दौरान ग्रुप से संबंधित लोगों से बुक्स ऑफ अकाउंट में मिली गड़बड़ी के संबंध में पूछताछ की गयी. हालांकि ग्रुप से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी इसका संतोषप्रद उत्तर नहीं दे सके. जांच के क्रम में पान मसाला के कारोबार से हुई अघोषित आमदनी को रियल इस्टेट में निवेश करने से संबंधित सबूत मिले हैं. साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी निवेश के सबूत मिले हैं. छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आयकर विभाग निहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगा.

Also Read: सिंघानिया ग्रुप के झारखंड समेत इन राज्यों के 29 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 40 लाख रुपये बरामद

नहर की मरम्मत में लगी मशीनों को उग्रवादियों ने फूंका

लोहरदगा : नंदिनी डैम की तीन नहरों के पक्की करण और मरम्मत लगे पोकलेन और ट्रैक्टर को बुधवार रात उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पीएलएफआइ के कमांडर कृष्णा यादव के दस्ते ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद निर्माण कंपनी लॉर्ड्स इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और मजदूर दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें