रांची. कांटाटोली बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप पेयजल का पाइप बिछाने के लिए करीब दो माह पूर्व गड्ढा खोदा गया था. लेकिन, अब तक इसमें पाइप नहीं बिछाया गया है. इस कारण यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं, गड्ढे के कारण यहां हर दिन सुबह व शाम में जाम लगता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में यहां पानी का पाइप भी क्षतिग्रस्त है. इस कारण हर दिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन, इसे देखने वाला कोई नहीं है. लोगों ने कहा कि यह काम कब तक पूरा होगा, इसको लेकर यहां एक नोटिस बोर्ड भी लगाया जाना चाहिए. वहीं, गड्ढे के आसपास रिफ्लेक्टर लगा देना चाहिए, ताकि रात में आने-जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो.सिरोमटोली रोड में पाइप फटा, बर्बाद हो रहा पानी
सिरमटोली रोड में भी जीइएल चर्च कब्रिस्तान के समीप पानी का पाइप फट जाने के कारण हर दिन हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. लेकिन, किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग से हर दिन वीआइपी का आना-जाना लगा रहता है. बावजूद यह स्थिति बनी हुई. इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि एक से दो दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर ली जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिस भी कंपनी ने इसे क्षतिग्रस्त किया है, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है