: पुलिस कार्रवाई नहीं होने से ही नशेड़ियों का मनोबल बढ़ा रांची . राजधानी में कई इलाके ऐसे हैं, जहां शाम हाेते ही नशेड़ियों का अड्डा लगा जाता है, जिसके कारण महिलाओं व लड़कियाें का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. केंद्रीय विद्यालय सेक्टर -2 में भुसुर टोओपी के सामने शाखा मैदान, बरियातू के चांडिल स्कूल मैदान (रिम्स मैरेज हॉल के पीछे), सुखदेवनगर में विद्यानगर, गंगा नगर, मधुकम, बिड़ला मैदान, गोंदा में गांधीनगर के पीछे धावानगर, कोतवाली की पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब व बड़ा तालाब के समीप, लोअर बाजार थाना क्षेत्र में इस्लाम नगर व राजकीय पॉलिटेक्निक के मैदान में, लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान सहित कई इलाकों में नशेड़ियों का अड्डा रहता है. पुलिस कभी कभार उन इलाकों में गश्त लगाती है, लेकिन जिस दिन पुलिस उन जगहों पर गश्त करती है, उस दिन तो नशेड़ी युवक वहां से भाग जाते हैं, लेकिन अगले दिन से फिर वहां जमावड़ा लगने लगता है. ऐसे युवक शराब, ब्राउन शुगर, गांजा आदि नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं. मुख्यमंत्री व डीजीपी से शिकायत केंद्रीय विद्यालय सेक्टर -2 के भुसुर टोओपी के सामने शाखा मैदान में अंधेरा होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है. लड़के अलग-अलग झुंड में कार व बाइक से पहुंचते है और यहां पहुंच कर नशे का सेवन करते हैं. मुहल्लों के लोगों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से अनुरोध किया है कि कार्रवाई करें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

