रांची. मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरो वाली जगदंबे… जैसे भक्ति गीतों के बीच श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब ने विसर्जन शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा दिन के 3.30 बजे निकाली गयी. इससे पहले माता रानी की पूजा-अर्चना हुई. हवन अनुष्ठान हुआ. घट विसर्जन किया गया. महाभंडारा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लाइन टैंक तालाब पहुंची, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा का नेतृत्व शंकर दुबे, गोपाल पारिक, किशोर साहू, रमेश सिंह, संजय सिंह, राजकुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सुभाष साहू, संजय सहाय, राजीव रंजन मिश्रा, ललित ओझा, संजय जायसवाल, आलोक दुबे, मुकेश सिंह, सतीश वर्मा, गणेश सिंह, भोलू सिंह, राहुल वर्मा आदि शामिल थे . इधर सद्भावना मंच ने थड़पखना में शोभायात्रा का स्वागत किया. इसमें मोइज अख्तर और भोलू आदि शामिल थे.
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा के पूजा पंडाल परिसर से सोमवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. महिलाओं ने सिंदूर खेला में खुशी का इजहार किया. शोभायात्रा का नेतृत्व प्रकाश वर्मा, राकेश पाल, महेश विजय, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अरुण गुप्ता, हिमांशु शेखर, राजकुमार पाल, दिलीप राज, संजीव विजय, रामबृज साव, डिंपल नाग और सुरेश राम कर रहे थे. रास्ते में बर्मन परिवार, सोना-चांदी विक्रेता संघ, आदर्श दुर्गा पूजा समिति, महावीर सेवा संघ, श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर, सत्य भारती युवक संघ, सनातन दुर्गा पूजा समिति ने जुलूस का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

