10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां काली की प्रतिमा का विसर्जन, जयकारों संग निकली शोभायात्रा

राजधानी में विभिन्न जगहों पर स्थापित अधिकांश मां काली की प्रतिमा का शुक्रवार को विभिन्न जलाशयों में विधिवत विसर्जन किया गया

रांची. राजधानी में विभिन्न जगहों पर स्थापित अधिकांश मां काली की प्रतिमा का शुक्रवार को विभिन्न जलाशयों में विधिवत विसर्जन किया गया. इससे पूर्व पूजा-अर्चना कर मां को विदाई दी गयी. इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें भक्तगण मां काली की जयकारा लगाते हुए शामिल हुए. महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार को अधिकांश पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. शोभायात्रा में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संरक्षक डॉ राजेश गुप्ता, शंकर दुबे, बबलू वर्मा, मेहुल दुबे, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

डोरंडा में आज को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति द्वारा आयोजित मां काली के 75वें पूजनोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को माता को खिचड़ी, सब्जी, चटनी और भाजा का भोग लगाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. यहां स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को होगा. इस दिन सुबह नौ बजे माता की पूजा-अर्चना, आरती और पुष्पांजलि की जायेगी. महिला भक्तों द्वारा मां का खोइछा भरा जायेगा और भोग अर्पित किया जायेगा. महिलाएं सिंदूर खेला कर मां को विदाई देंगी. शाम पांच बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो झंडा चौक, काली मंदिर रोड, हाथीखाना चौक, भवानीपुर, एजी मोड़ होते हुए बटम तालाब पहुंचेगी, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया और सचिव जयदेव घोष ने सभी भक्तों से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने दी.

मां को छप्पन भोग अर्पित किया गया

न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से शनिवार शाम चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें बंगाल की ढाक पाटी, ताशा पाटी और भजन मंडली विशेष आकर्षण होंगे. शुक्रवार को मां काली की महाआरती हुई. इस दौरान मां को छप्पन भोग अर्पित किया गया और प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार गुप्ता, अजय घोष, टापू घोष, पप्पू बाली, बिट्टू घोष, मनोज नायक, मनोज मालाकार, राजा सिंह, मितवा घोष, नितेश गुप्ता, सोमेन दास, विक्की घोष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel