सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुरहू तुनकु गांव में शनिवार को अवैध शराब भट्ठी को नष्ट किये. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में छापा मार कर भट्ठी से काफी मात्रा में महुआ जावा को नष्ट किया. भट्ठियां और शराब बनानेवाले उपकरणों को नष्ट कर दिया. पुलिस की भनक लगते ही भट्ठी संचालक फरार हो गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. त्योहारों के आयोजन को लेकर पुलिस आम लोगों की सुविधा के लिए काफी सजग है. लोगों को त्योहारों के दौरान परेशानी न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

