21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटिया स्टेशन से मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन आहट के तहत सीआइबी शाखा, एएचटीयू टीम और आरपीएफ हटिया द्वारा संयुक्त जांच में हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 से चार लड़कियों और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया.

रांची. ऑपरेशन आहट के तहत सीआइबी शाखा, एएचटीयू टीम और आरपीएफ हटिया द्वारा संयुक्त जांच में हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 से चार लड़कियों और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. उसमें दो लड़कियां नाबालिग थीं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राम भरोसे पासवान उर्फ अमर पासवान चार लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बेंगलुरु ले जाने की योजना बना रहा था. वह कपड़ा कंपनी में नौकरी और ₹22,000 मासिक वेतन का लालच देकर उन्हें बहला-फुसला रहा था. यात्रा व भोजन का खर्च कंपनी द्वारा उठाया जाता था और आरोपी को प्रति व्यक्ति कमीशन मिलता था. मौके से आरोपी का मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गयी. चारों लड़कियों को सुरक्षित मुक्त कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया गया. आरोपी को एएचटीयू/रांची को तथा दो नाबालिग लड़कियों को प्रीमाश्रय/रांची को सौंपा गया. कार्रवाई में आइपीएफ एसआर कुजूर, एसआइ सूरज रजबंशी, एसआइ सुनीता तिर्की, सुचीता टोप्पो, शुभलक्ष्मी स्वाईं, सोनू कुमावत, सी कच्छप और अरविंद कुमार शामिल थे.

रांची स्टेशन परशराब की 32 बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार

रांची. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ और फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा. जांच के दौरान पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में शराब की 32 बोतलें है. बरामद शराब की कीमत लगभग 22,900 रुपये बतायी गयी. मौके पर से मिथुन कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया. दोनों आरोपी बिहार के लखीसराय के निवासी हैं. जब्त शराब और दोनों आरोपियों को उत्पाद विभाग रांची को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel