23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: CM हेमंत सोरेन ने पक्ष- विपक्ष के नेताओं संग खेली फूलों की होली, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

Holi 2022: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार की शाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं संग होली खेली. मौका था रांची के डोरंडा में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का. इस मौके पर सीएम ने अग्रिम बधाई देते हुए लोगाें को शुभकामनाएं दी है.

Jharkhand news: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की शाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं संग होली खेली. रांची के डोरंडा स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जहां होली का लुत्फ उठाया, वहीं शिक्षा मंत्री संग फूलों की होली भी खेली. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने सभी को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सीएम ने खेली फूलों की होली

साेमवार की शाम रांची के डोरंडा स्थित राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. इस हाेली मिलन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने जहां शिक्षा मंत्री श्री महतो के साथ फूलों की होली खेली, वहीं अन्य नेताओं के साथ भी होली का लुत्फ उठाया. इस समारोह में मंत्रीगण एवं विधायकगण भी शामिल हुए.

17 मार्च को होलिका दहन

बता दें कि होली की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो गयी है. पंचांग के अनुसार, 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली है. बताया गया कि 17 मार्च को दोपहर 01.01 बजे के बाद से पूर्णिमा लगेगी, जो शुक्रवार को दिन के 12.51 बजे तक रहेगी. ज्योतिषों की मानें, तो होलिका दहन के बाद प्रतिपदा तिथि में होली मनायी जाती है.

Also Read: Holi 2022: होली की तारीख को लेकर असमंजस खत्म, यहां जानें कब मनाएं रंगों का त्योहार

17 मार्च को बाबा नगरी में हरिहर मिलन

दूसरी ओर, बाबा नगरी देवघर में होली की तैयारी अंतिम चरण में है. 17 मार्च की देर रात हरिहर मिलन है. वहीं, होलिका दहन देर रात के 01.10 बजे किया जायेगा. वहीं, 18 मार्च को सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा अपने निवास से निकलकर बाबा मंदिर के द्वार पर आयेंगे. उसके बाद बाबा मंदिर का पट खोला जायेगा. गर्भगृह में जाकर महंत बाबा पर गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत करेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें