रांची (वरीय संवाददाता). केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रविवार की सुबह में मोरहाबादी स्थित संकल्प शुक्ला पार्क और ऑक्सीजन पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चाय पर चर्चा की. रक्षा राज्यमंत्री ने खुद भी चाय पी और सबको चाय पिलायी. इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रबुद्धजनों के साथ प्रमुखता से संवाद किया. श्री सेठ ने कहा कि एक ही समय पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने से चुनाव खर्च में कमी आयेगी. इस धन का उपयोग विकास कार्यों में हो सकेगा. सरकारी कामकाज में बार-बार चुनावों के कारण होने वाले व्यवधान कम हो सकते हैं. सरकारें बिना चुनावी दबाव के लंबी अवधि के लिए नीतियां बना सकती हैं. यह समाज और राष्ट्र के हित में लिया जाने वाला कदम है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कई बड़े सुधारों का गवाह बन रहा है. उसमें एक सुधार चुनावी व्यवस्था को लेकर भी है. वन नेशन वन इलेक्शन एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसमें भारत में सभी चुनाव, चाहे वह लोकसभा के लिए हो या विधानसभाओं के लिए हो. एक ही समय पर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है