रांची. हॉकी झारखंड के सहयोग से व हॉकी रांची के तत्वावधान में 20 अप्रैल से दो जून तक मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. रविवार को पुरुष वर्ग के दो मैच खेले गये. पहले मैच में एनटीएचए जमशेदपुर ने हॉकी गुमला को 2-0 से हराया. इसमें पांचवें मिनट में कुणाल यादव ने और 44वें मिनट में नवीन केरकेट्टा ने गोल किया. दूसरे मैच में झारखंड इलेवन ने जातुर अखड़ा को 7-1 से पराजित किया. इसमें झारखंड इलेवन की ओर से 11वें व 50वें मिनट में अनुरुद्ध भेंगरा ने, 12वें मिनट में कमल बड़ाईक, 27वें व 40वें मिनट में माइकल टोप्पो व 43वें मिनट में रोहित ने गोल किया. जातुर की ओर से 48वें मिनट में करम ने एक गोल किया. आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो सहित अन्य का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है