रांची : रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में पुलिस की सख्ती को लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. इसको लेकर झारखंड के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ और राज्य की पुलिस मिलकर एकजुटता के साथ काम कर रही है. लोगों की भलाई के लिए सख्ती की जा रही है. ऐसे में संभव है कि कुछ परेशानी लोगों को हो. लेकिन स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो. लोग फिर से अमन-चैन की जिंदगी जी सकें, इसके लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों के भ्रम फैलाने से पुलिस और सीआरपीएफ का मनोबल नहीं टूटेगा.
झारखंड पुलिस के सहयोग के लिए दो कंपनी सीआरपीएफ गयी है : आइजी
झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी राजकुमार ने कहा कि राज्य सरकार के बुलावे पर सीआरपीएफ की दो कंपनी फोर्स की तैनाती हिंदपीढ़ी में की गयी है. झारखंड पुलिस के साथ मिलकर सीआरपीएफ बढ़िया काम कर रही है. कोई विरोधाभास नहीं है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 15 मई को सीआरपीएफ पर जो पथराव हिंदपीढ़ी में किया गया था, उसको लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं होने वाली. लोगाें की बेहतरी के लिए सीआरपीएफ झारखंड पुलिस के साथ काम करती रहेगी. बता दें कि हिंदपीढ़ी में हुई घटना को लेकर एक मैसेज वायरल थी कि सीआरपीएफ ने कुछ तीखी टिप्पणी राज्य सरकार के खिलाफ की है. लेकिन इस तरह की बात को आइजी ने सिरे से खारिज किया. कहा यह महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.