सिल्ली. हिंडालको सीएसआर विभाग की ओर से शनिवार को सिल्ली प्रखंड परिसर के पीछे स्थित शनि मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. हिंडालको मुरी के एचआर हेड अरुण रॉय, सीएसआर हेड अनिल सिंह एवं अभिषेक सिंह ने नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पूर्व पंडितजी ने विधि-विधान से मंदिर में स्थापित जयपुर से लायी गयी शनि शिला की प्राण प्रतिष्ठा करायी. मौके पर एचआर हेड अरुण रॉय ने कहा कि इस मंदिर के बन जाने से आसपास के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंपनी की ओर से और भी प्रयास किये जायेंगे. इस मौके पर मुरी थाना प्रभारी गगन कुमार ठाकुर, आशीष रंजन, शनि मंदिर निर्माण समिति के विष्णु गिरि, शांति देवी, नंद किशोर साई, तारकेश्वर महतो, अरविंद पांडे सहित सिल्ली थाना के पदाधिकारी, जवान, मीडियाकर्मी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

