18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन सरकार की पहल, झारखंड में घर बैठे बन रहा आयुष्मान कार्ड, वो भी बिल्कुल मुफ्त

आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ‘आपके द्वार आयुष्मान’ की शुरुआत की गयी है. इसके तहत राज्य के सभी गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी ‘आपके द्वार आयुष्मान’ योजना का लाभ उठा सकते हैं. बिना किसी शुल्क के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक नयी पहल की है. अब घर बैठे आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा. जी हां. घर बैठे आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा. वो भी बिल्कुल मुफ्त. इसके लिए सरकार ने ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सहिया दीदी घर-घर जाकर लोगों के ‘आयुष्मान कार्ड’ बना रही हैं. इतना ही नहीं, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, प्रज्ञा केंद्रों एवं एजेंसियों के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.

झारखंड में शुरू हुआ ‘आपके द्वारा आयुष्मान’ अभियान

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी है. सरकार की ओर से बताया गया है कि आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ‘आपके द्वार आयुष्मान’ की शुरुआत की गयी है. इसके तहत राज्य के सभी गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी ‘आपके द्वार आयुष्मान’ योजना का लाभ उठा सकते हैं. बिना किसी शुल्क के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

संताल परगना में कलरप्लास्ट बना रहा आयुष्मान कार्ड

सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाली राज्य की सभी एजेंसियों के नाम और उनके नोडल ऑफिसर का नाम एवं फोन नंबर भी जारी किया है. संताल परगना के साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा और पाकुड़ जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी कलरप्लास्ट (Colourplast) को दी गयी है. इसके नोडल ऑफिसर अवनीश हैं. उनका फोन नंबर 7783866319 है.

Also Read: Common Man Issues: गुमला के प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत कार्ड से मरीजों का इलाज बंद
खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम की जिम्मेदारी मेडसेव को

खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में इस काम के लिए मेडसेव (Medsave) का चयन किया गया है, जिसके नोडल ऑफिसर रवींद्र के अत्तर हैं. उनका फोन नंबर 9312880002 है. बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जेफिर लिमिटेड (Zephyr Ltd.) को सौंपा गया है, जिसके नोडल ऑफिसर प्रभात त्रिपाठी हैं. उनका फोन नंबर 9650127107 है.

स्मार्ट आईटी को भी मिला है आयुष्मान कार्ड बनाने का काम

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक और एजेंसी का चयन किया गया है, जिसका नाम है स्मार्ट आईटी (Smart IT). यह कंपनी चतरा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, गढ़वा, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में काम करेगी. इसके नोडल अधिकारी संजय धानुका हैं, जिनका फोन नंबर 9339070709 है. अगर आप प्रज्ञा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो सभी जिलों बनवा सकते हैं. प्रज्ञा केंद्रों का नोडल पदाधिकारी प्रशांत को बनाया गया है. उनका फोन नंबर 8895089577 है.

कौन-कौन बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

झारखंड सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, झारखंड के वे सभी लोग, जिनके पास गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्ड है, आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड का शुल्क

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी योग्य लोगों के आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनेंगे. इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

आयुष्मान कार्ड के फायदे

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं, तो आप किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपये तक कैशलेश इलाज कराने की सुविधा दी जाती है.

अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार ने कहा है कि अगर इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए टोल फ्री नंबर 1455/18003456540/140 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel