19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM हेमंत से ED की पूछताछ पर बोले इरफान अंसारी- हम डरने वाले नहीं, आगे की रणनीति के बारे में भी बताया

झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ पर प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं

झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की ईडी से हुई पूछताछ पर प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं. हम सारी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. आपको बता दें कि वे यूपीए विधायक दल की होने वाली बैठक में आज शामिल होने आये थे. गौरतलब है कि कल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 9 घंटे पूछताछ की.

क्या रहने वाली है रणनीति

जब उनसे आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. बैठक के बाद जो भी बातें निकलकर सामने आएगी उन सारी बातों से रू-ब-रू करा दिया जाएगा. ये पूछे जाने पर कि क्या वो लोग ईडी की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है. वो जांच करें. जांच में जो भी चीजें सामने निकलकर आएगी उसके बाद ही आगे की रणनीति बनेगी.

इरफान अंसारी ने कहा था कि हम- सीएम हेमंत सोरेन के साथ हैं

आपको बता दें कि कल प्रभात खबर की टीम ने इरफान अंसारी से बात की थी. जहां उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा से सीएम हेमंत सोरेन का साथ दिया था. इस बार भी वो उनके साथ हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों उनके साथ रिश्ते खराब करना चाहते थे.

कैश कांड पर रखा अपना था पक्ष

आपको बता दें कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कैशकांड मामले पर भी पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता करना एक बात है लेकिन इस तरह बिना सबूत के प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जाये तो हमारे सामने कोई पार्टी नहीं टिकेगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel