23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, निगम क्षेत्र में एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री, नियमावली तैयार

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास को गति दी गयी है. आज शहरों में भीड़ इकट्ठी हो रही है. इससे आज खुली हवा में सांस लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. कई ऐसे शहर हैं, जो कंक्रीट में बदल गये हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का उदघाटन िकया. साथ ही यहां स्थापित की गयी वीर कुंवर िसंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज हमारे लिए गर्व का दिन है. यहां बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति ही स्थापित नहीं हुई है, बल्कि उनका पूरा इतिहास स्थापित हुआ है. हमारे शहीद, पूर्वजों ने देश व राज्य के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

उनके योगदान को आनेवाली पीढ़ियां जानेंगी. उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारेंगी. बाबू वीर कुंवर सिंह के बहाने हम अपने शहीदों को याद करें. यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि दायित्व बनता है. इस माैके पर बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों से आये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मैदानों को सुरक्षित बनाने, उनका विकास करने को प्राथमिकता दी है.

राज्य के विकास को गति दी गयी है. आज शहरों में भीड़ इकट्ठी हो रही है. इससे आज खुली हवा में सांस लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. कई ऐसे शहर हैं, जो कंक्रीट में बदल गये हैं. पर्यावरण प्रदूषण से प्रभावित हो गये हैं. अब भी वक्त है. हमें पर्यावरण के साथ चलना होगा. विधायक सरयू राय भी पर्यावरण बचाने के लिए बहुत काम करते हैं. हमारा एक छोटा सा प्रयास है.

नगर निगम क्षेत्र में जो भी व्यक्ति पर्यावरण के लिए एक पेड़ लगायेगा, उसे पांच यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. इसकी नियमावली बन कर लगभग तैयार हो गयी है. सरकार ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है, ताकि शहर के लोगों को आनेवाले समय के लिए सचेत किया जा सके.

इससे पूर्व रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन को पगड़ी पहनायी गयी व तलवार भेंट की गयी. कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह की परपाैत्री रेणु सिंह भी आयी हुई थीं. इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के संरक्षक विधायक कमलेश कुमार सिंह, विधायक सरयू राय, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक अनूप सिंह भी मौजूद थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें