19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन से ईडी ऑफिस मिलने पहुंचीं कल्पना सोरेन, मेडिकल टीम भी पहुंची

हेमंत सोरेन के इस्तीफा से पहले सत्तारूढ़ महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं ने उनकी जगह कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने ईडी कार्यालय पहुंच गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची के बड़गाईं में दस्तावेजों में हेरफेर करके जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. अगस्त 2023 से जनवरी 2024 के बीच ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 10 समन भेजे गए. दो बार पूछताछ हुई. दूसरी बार बुधवार (31 जनवरी) को मुख्यमंत्री आवास में घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राजभवन के बाहर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खुद कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें इससे पहले चर्चा यह थी कि हेमंत सोरेन अपनी जगह पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं. लेकिन अपने मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरे चंपई सोरेन पर उन्होंने विश्वास जताया है.


चंपई सोरेन होंगे नये मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन के इस्तीफा से पहले सत्तारूढ़ महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं ने उनकी जगह कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.

मेडिकल टीम भी पहुंची हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय में उपस्थित हैं और साथ में पत्नी कल्पना भी हैं. हेमंत सोरेन की जांंच के लिए मेडिकल टीम पहुंच गई है. कल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ क्यों दर्ज करायी एफआईआर?

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel