9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के स्टार प्रचारक होंगे शिबू, हेमंत, कल्पना, चंपाई समेत 40 नेता

झामुमो के स्टार प्रचारकों में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत 40 स्टार प्रचारक होंगे. पार्टी ने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है. जो लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, ओड़िशा, बिहार,पश्चिम बंगाल एवं असम राज्य के लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

रांची. झामुमो के स्टार प्रचारकों में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत 40 स्टार प्रचारक होंगे. पार्टी ने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है. जो लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, ओड़िशा, बिहार,पश्चिम बंगाल एवं असम राज्य के लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान में शामिल होंगे. हालांकि हेमंत सोरेन अभी जेल में हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि बेल का प्रयास चल रहा है, इसलिए उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में डाला गया है. शिबू सोरेन प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. वहीं बागी नेता चमरा लिंडा स्टार प्रचारक की सूची में हैं. हालांकि यह पत्र चुनाव आयोग को उनके बागी होने के पूर्व भेजा गया था.

ये हैं झामुमो के स्टार प्रचारक

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद कुमार पांडे, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, अभिषेक कुमार पिंटू, नंदकिशोर मेहता, जोबा मांझी, समीर मोहंती, विजय हांसदा, महुआ माजी, नीरल पूर्ति, रामदास सोरेन, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी व हेमलाल मुर्मू.

चमरा व लोबिन के कदमों की जानकारी शिबू सोरेन को दी गयी

रांची. लोहरदगा सीट से चमरा लिंडा के बागी होने व राजमहल सीट से लोबिन हेंब्रम के कदमों की जानकारी झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को दे दी गयी है. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि शिबू सोरेन के बड़े भाई का निधन हो गया. जिसके कारण वह नेमरा चले गये हैं. शनिवार को वह कोई निर्णय नहीं ले सके. फिलहाल यह मामला अभी शिबू सोरेन के पास ही विचाराधीन है. बताया गया कि चमरा लिंडा के लिए 29 अप्रैल तक इंतजार किया जायेगा. उस दिन लोहरदगा लोकसभा सीट से नाम वापसी का अंतिम दिन है. वह नाम वापस नहीं लेते हैं, तो शिबू सोरेन के निर्देश पर पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें