10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC का बैंक अकाउंट होगा फ्रीज, रांची नगर निगम करेगा कर्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

रांची नगर निगम एचइसी रांची का बैंक अकाउंट फ्रीज करेगा क्योंकि कंपनी ने 2017 से टैक्स के रुप में एक भी पैसा नहीं दिया है, जिसके लिए नगर निगम ने एक दर्जन से अधिक बार नोटिस दिया है. फ्रीज होने के बाद कंपनी लेन-देन की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रखेगी

Jharkhand News रांची: होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर रांची नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत राजधानी रांची की सबसे बड़ी कंपनी एचइसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) से होने जा रही है. एचइसी पर टैक्स मद में रांची नगर निगम के 18.29 करोड़ रुपये बकाया हैं.

नगर निगम ने एक दर्जन से अधिक बार नोटिस दिया है, इसके बावजूद कंपनी ने टैक्स के रूप में कंपनी को एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया है. अब नगर निगम एचइसी के अकाउंट को फ्रीज करने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल, झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 184 (1) के तहत नगर निगम को यह अधिकार है कि टैक्स का भुगतान नहीं करने पर वह किसी भी मकान, भवन, प्रतिष्ठान और कल-कारखाने के बैंक अकाउंट (एकल या संयुक्त) को फ्रीज कर सकता है. एक बार अकाउंट फ्रीज होने के बाद जब तक कंपनी नगर निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं करती है, तब तक इस अकाउंट से लेन-देन की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रहेगी.

सरकारी भवनों पर टैक्स मद में 60 करोड़ से अधिक बकाया : राजधानी के 300 से अधिक भवनों पर टैक्स के मद में रांची नगर निगम का 60 करोड़ से अधिक बकाया है. बकायेदारों की इस सूची में रांची सदर अस्पताल, समाहरणालय भवन और रिम्स समेत कई सरकारी भवन शामिल हैं.

  • वर्ष 2017 से अब तक टैक्स के रूप में एक भी रुपया नहीं दिया है कंपनी ने

  • झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 184 (1) के तहत होगी कार्रवाई

अगर एचइसी प्रबंधन ने नगर निगम को टैक्स का भुगतान नहीं किया, तो मजबूरन कंपनी का बैंक अकाउंट फ्रीज करना पड़ेगा. इसके लिए कंपनी को नोटिस भेज कर आगाह कर दिया गया है.

– रजनीश कुमार, उप नगर आयुक्त

एचइसी पर रांची नगर निगम के बकाया टैक्स और इसे लेकर जारी नोटिस के संबंध में मुझे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इस संबंध मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं.

– अभय कंठ, कंपनी सचिव सह

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel