Heavy Rain in Ranchi | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया है. अधिकतर नदियां और डैम उफान पर है. जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के बाद कल शनिवार को कई प्रमुख डैमों के फाटक भी खोले गये. इधर कल शनिवार की शाम नामकुम रेलवे क्रासिंग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को जोड़ने वाले छोटे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. नदी के किनारे बने कई घरों में घुटनों तक पानी घुस गया है. घरों में रखे सामान पानी में तैर रहे हैं.

पहली बार पुल के ऊपर आया पानी
वहीं नामकुम बस्ती और केतारी बगान को जोड़ने वाली पुल पर पहली बार ऊपर तक पानी आ गया है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नगर निगम एवं प्रशासन ने आवागमन रोक दिया है. पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी है, जिससे कोई भी आना-जाना ना करें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
स्वर्णरेखा नदी उफान पर
केतारी बगान स्वर्णरेखा नदी के समीप बने घरों के नीचे का हिस्सा व कई गाड़ियां भी पानी में डूब गयी. नामकुम-डोरंडा मार्ग स्थित स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से शमशान घाट तक पानी पहुंच गया है जिसकी वजह से अंतिम संस्कार भी नहीं किया जा सकता है. वहां अंतिम संस्कार के लिए अन्य व्यवस्था भी नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अपने जीवन में इतनी बारिश उन्होंने कभी नहीं देखी.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

