21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बारिश का कहर! स्वर्णरेखा नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बह रहा पानी, आसपास के घर डूबे

Heavy Rain in Ranchi: रांची में लगातार हुई बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतर नदियां और डैम उफान पर है. स्वर्णरेखा नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इतनी बारिश नहीं देखी.

Heavy Rain in Ranchi | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया है. अधिकतर नदियां और डैम उफान पर है. जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के बाद कल शनिवार को कई प्रमुख डैमों के फाटक भी खोले गये. इधर कल शनिवार की शाम नामकुम रेलवे क्रासिंग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को जोड़ने वाले छोटे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. नदी के किनारे बने कई घरों में घुटनों तक पानी घुस गया है. घरों में रखे सामान पानी में तैर रहे हैं.

Heavy Rain In Ranchi 2
बारिश में ढहा घर

पहली बार पुल के ऊपर आया पानी

वहीं नामकुम बस्ती और केतारी बगान को जोड़ने वाली पुल पर पहली बार ऊपर तक पानी आ गया है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नगर निगम एवं प्रशासन ने आवागमन रोक दिया है. पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी है, जिससे कोई भी आना-जाना ना करें.

Heavy Rain In Ranchi 1
पुल के दोनों ओर की गयी बैरिकेडिंग

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

स्वर्णरेखा नदी उफान पर

केतारी बगान स्वर्णरेखा नदी के समीप बने घरों के नीचे का हिस्सा व कई गाड़ियां भी पानी में डूब गयी. नामकुम-डोरंडा मार्ग स्थित स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से शमशान घाट तक पानी पहुंच गया है जिसकी वजह से अंतिम संस्कार भी नहीं किया जा सकता है. वहां अंतिम संस्कार के लिए अन्य व्यवस्था भी नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अपने जीवन में इतनी बारिश उन्होंने कभी नहीं देखी.

इसे भी पढ़ें

RIMS-2 विवाद: आज नगड़ी में होगा महाजुटान! चंपाई सोरेन चलायेंगे हल; बैरिकेडिंग, वाटर कैनन के साथ प्रशासन अलर्ट

हाल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का : 2 साल बाद भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस के वेबसाइट अपडेट नहीं, लोग परेशान

Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel