21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के हार्ट पेशेंट का फ्री में होगा ऑपरेशन, साथ में मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे

झारखंड के हार्ट पेशेंट का फ्री में इलाज और ऑपरेशन होगा. साथ ही रोगियों को 10 हजार रुपये भी मिलेंगे. इसको लेकर झारखंड सरकार और श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के साथ MoU हुआ है. रिम्स में मरीजों की स्क्रीनिंग भी शुरू हो गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के हार्ट पेशेंट का फ्री में इलाज और ऑपरेशन होगा. इसको लेकर राज्य सरकार और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा राजकोट एवं अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल के साथ करार हुआ है. इस करार के तहत जहां फ्री में इलाज और ऑपरेशन होगा, वहीं आने-जाने के लिए रोगियों को 10 हजार रुपये भी दिये जाएंगे. इसको लेकर रिम्स में स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है.

शारीरिक कार्यक्षमता घटने से ह्रदय रोग से ग्रसित हो रहे लोग : मंत्री

शुक्रवार को राज्य स्तरीय निःशुल्क हृदय जांच शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि हम जैसे-जैसे सुविधा संपन्न हो रहे हैं, वैसे शारीरिक कार्यक्षमता घट रही है. इस कारण लोग हृदय की बीमारी के शिकार हो रहे हैं. यह बहुत चिंता की बात है. कम उम्र के बच्चे भी दिल की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. यहां तक कि जन्मजात बच्चों के हृदय में विकार की समस्या भी आ रही है.

हृदय रोग से निजात पाने के लिए शिविरों की श्रृंखला शुरू हुई : अरुण कुमार सिंह

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में हृदय चिकित्सा योजना शुरू की गई है. इसी कड़ी में राज्यभर के हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को रिम्स में बुलाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. अब शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई है. कहा कि हृदय रोग हमारी खराब जीवनशैली की ओर इशारा करती है. लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए 2000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है. 2000 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू कराने का प्रस्ताव है, ताकि लोग बीमार हो ही नहीं इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन कई राज्यों में काम कर रहा है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह कितना बड़ा संकल्प है.

Also Read: 49 दिनों से हड़ताल पर हैं झारखंड के राजस्व कर्मचारी, नहीं बन रहे इनकम सहित अन्य सर्टिफिकेट

हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का फ्री में होगा इलाज

रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि सरकार का बड़ा प्रयास है कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का इतने बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कर उनका निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है. वहीं, प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करें. स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी मिल रहा है. मांग और आपूर्ति के बीच का हम छोटा हिस्सा हैं, ताकि राज्य के गरीब, निर्धन और जरूरतमंद हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को आसानी से सेवा मिल सके.

शनिवार को राज्य के 11 जिलों के मरीजों की होगी स्क्रीनिंग

पांच नवंबर को देवघर, पलामू, चतरा, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़ और साहेबगंज जिले के हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की स्क्रीनिंग होगी. वहीं, छह नवंबर को हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा और रामगढ़ जिले के हृदय रोगियों की जांच की जाएगी. जांच के बाद मरीजों को प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा राजकोट एवं अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में रेफर किया जाएगा, जहां मरीजों का फ्री में इलाज होगा. वहीं, गंतव्य तक आने-जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मरीजों को 10 हजार रुपये एक मुश्त राशि दी जाएगी.

श्री सत्य साईं ह्रदय अस्पताल के साथ हुआ करार

बता दें कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन झारखंड सरकार और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रीसर्च फाउंडेशन द्वारा राजकोट एवं अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल के साथ करार हुआ है. इस करार को मील का पत्थर माना जा रहा है. बताया गया है कि दोनों के सहयोग और समन्वय से राज्य के अधिक से अधिक लाभुकों को हृदय रोग की रोकथाम और उपचार में लाभ मिलेगा.

Also Read: Indian Railways News: त्योहार खत्म होते ही ट्रेनों में बढ़ी भीड़, खड़े होकर यात्रा करने को हैं मजबूर

मरीजों ने सराहा सरकार का काम

रांची के टाटीसिल्वे से नौ वर्षीय बच्चे आदित्य तिवारी के दादा उसे शिविर में लेकर आये. उन्होंने कहा कि सरकार का अच्छा प्रयास है कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का फ्री में इलाज कराया जा रहा है. वहीं, अशोक नगर के राजेश लाल ने कहा कि अखबार में पढ़कर निःशुल्क हृदय जांच शिविर की जानकारी प्राप्त हुई. आमतौर पर हृदय रोग का इलाज काफी खर्चीला है. वहीं, जल्दी ऑपरेशन के लिए समय भी नहीं मिलता. लेकिन, राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग के बाद इसके इलाज में आसानी होगी.

राज्य सरकार का सराहनीय प्रयास

ओरमांझी से सात साल के बच्चे कार्तिक महतो को उसकी मां अनीता देवी शिविर में लेकर आयी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी दीदी से जानकारी प्राप्त हुई कि यहां शिविर लगने वाला है. हृदय रोग का निःशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है. वहीं, कांके के सुकुरहुट्टू की पूजा देवी ने कहा कि हृदय रोग का इलाज निःशुल्क और संयम पर प्राप्त हो रहा है. यह सराहनीय प्रयास है. स्वास्थ्य विभाग का यह सराहनीय प्रयास है.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रीसर्च फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी, रिम्स के डायरेक्टर विवेक कश्यप, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार, उपनिदेशक डॉ आरएन शर्मा, IEC सेल के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, रांची सिविल सर्जन, रांची डीआरसीएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ कृष्ण कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: हर घर नल से जल पहुंचाने में पाकुड़ अब भी पिछड़ा, दुमका की स्थिति बेहतर

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel