रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा ने स्थानीय अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना था. डॉ अंजना गांधी और डॉ सतीश शर्मा ने महिला स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की जानकारी दी. उन्होंने कहा की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए. समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपना कर कई रोगों से बचाव संभव है. यदि किसी भी तरह का असामान्य लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
रोजाना कम-से-कम 30 मिनट व्यायाम जरूरी
डाॅक्टरों ने महिलाओं में होने वाले प्रमुख रोग जैसे स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, ह्रदय रोग, मधुमेह और हड्डियों की कमजोरी पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार, रोजाना कम-से-कम 30 मिनट का शारीरिक व्यायाम, धूम्रपान, शराब से दूरी, योग, मानसिक तनाव कम करना और नियमित जांच से काफी हद तक बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. आइसीएआइ रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि जागरूकता वार्ता से समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी गया. आयोजन में संयोजक सीए रोहित जैन, सह संयोजक सीए सावित्री झा और ऋषिका पटेल का अहम योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश ठाकुर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है