नामकुम. शालिनी अस्पताल एवं उषा मार्टिन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टाटी पूर्वी पंचायत के आंगनबाडी केंद्र में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना था. अस्पताल की टीम ने ग्रामीणों का रक्तचाप, ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, गर्भवती व धात्री माताओं को आवश्यक दवाइयां दी. उपस्थित पूर्व उपप्रमुख माधुरी देवी ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव, स्वच्छता व संतुलित आहार को जीवनशैली का हिस्सा बनाना अत्यंत आवश्यक है. अधिकांश बीमारियों से बचाव के लिए नियमित जांच व संतुलित दिनचर्या सबसे प्रभावी उपाय हैं. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने खानपान एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें व समय-समय पर जांच करवायें. उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. पूर्व पंसस शैलेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न आयामों की जानकारी बढ़ती है. उपमुखिया अजय कुमार ने कहा अस्पताल का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मौके में अस्पताल के शिशिर भगत, दिलीप मुंडा, पंकज बीरेंद्र बेदिया, सहिया शीला देवी, सेविका विमला देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

