रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में बुधवार को 24 वर्षीय प्रकाश जैना को गिरफ्तार किया है. वह वर्द्धमान कंपाउंड धोबी घाट का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. मामले में आरोपी के खिलाफ लालपुर थाना की एएसआइ गीता रजक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, दिन में गश्ती के दौरान पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि एक युवक डिस्टलरी पुल सब्जी मंडी के पास मोबाइल छीन कर भागते हुए पकड़ा गया है. इसी सूचना पर पुलिस वहां जांच करने पहुंची थी और जांच कर कार्रवाई की.
मारपीट और चेन छीनने के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज
रांची. मारपीट और चेन छीनने के आरोप में ग्वालाटोली चौक निवासी गुलनार बेगम की शिकायत पर बुधवार को हिंदपीढ़ी थाना में चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है. दर्ज केस में कोल्हा गद्दी, विक्की गद्दी, परवेज गद्दी और अरशद गद्दी को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पक्ष के लोग पहले गाली- गलौज कर रहे थे. इसी का विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और सोने का चेन छीन लिया. इस दौरान जब बीच बचाव करने शिकायतकर्ता महिला के पति आये, तब आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. मुहल्ला के लोग जब जुटने लगे, तो आरोपी पक्ष के लोग चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

