सिल्ली.
मुरी के कुटाम स्थित भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल के द्वारा सिल्ली, मुरी आसपास व पश्चिम बंगाल पुरुलिया के तुरिन झालदा आसपास में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को झालदा के बेगुनकुदर में हरिनाम संकीर्तन कर क्षेत्र का भ्रमण किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान दीपदान किया गया. गुरुकुल के मुख्य प्रचारक सुबल दास प्रभु ने बताया कि पूरे कार्तिक महीने में भक्तिवेदांत विद्या भवन गुरुकुल कुटाम के द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग गांवों में हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा. हरिनाम संकीर्तन व दीप दान के माध्यम से ग्रामीणों को सनातन धर्म से जुड़े रहने की प्रेरणा मिल रही है. गुरुकुल के मुख्य प्रचार सुबल प्रभु, करुणा अवतार प्रभु, स्तोक कृष्ण प्रभु व गुरुकुल के सभी छात्र शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

