14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 2021 तक गुटखा और पान मसालों की नहीं होगी बिक्री, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किया आदेश

Jharkhand news, Ranchi news : झारखंड में 2021 तक गुटखा और पान मसाला नहीं बिकेंगे. सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों जैसे- सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर 27 जुलाई, 2021 तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एक आदेश जारी किया है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड में 2021 तक गुटखा और पान मसाला नहीं बिकेंगे. सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों जैसे- सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर 27 जुलाई, 2021 तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एक आदेश जारी किया है.

डॉ कुलकर्णी के आदेश के तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने यह निर्णय लिया है. बता दें कि पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है. इसलिए 27 जुलाई, 2021 तक इसकी बिक्री को बैन कर दिया गया है. साथ ही तमाम तरह के तम्बाकू उत्पादों का उत्‍पादन, बिक्री, स्‍टोरेज और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद

गुटखा, खैनी, तंबाकू, पान मसाला आदि खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा अधिक रहता है. साथ ही इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वहीं, तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. वर्ष 2021 तक गुटखा, खैनी, तंबाकू, पान मसाला आदि को बैन करने से काफी हद तक कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण लग सकता है.

पूर्व में राज्य में पान मसाला, गुटखा आदि के बैन लगाने के निर्णय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तारीफ की थी. उन्होंने पत्र लिख कर कहा कि राज्य सरकार का यह कदम काफी प्रशंसनीय है. वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस पहल पर आभार जताया था.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें