25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉपस्टार गुरु रंधावा ने अपने ब्लॉकबस्टर गानों से दर्शकों को किया एंटरटेन, बोले-धोनी भाई के शहर में आकर अच्छा..

रांची आकर गुरु रंधावा ने कहा, कि एमएस धोनी भाई के शहर में आकर अच्छा लग रहा है. सिंगर ने लाइव कंसर्ट में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर गाने गाये. जिसके फैंस ने काफी ज्यादा एंजॉय किया.

रांची. कांके रिजॉर्ट की शाम बदली-बदली सी थी. डीजे नेत्रा के गाने लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे. तैयारी थी पॉप स्टार गुरु रंधावा के स्टेज पर आने की. रात 9:40 बजे बैकग्राउंड स्टेज से हाय नी हाय नखरा तेरा नी हाई रेटेड गबरू नी मारे… गाने के साथ गुरु रंधावा ने स्टेज इंट्री ली. रिजॉर्ट परिसर में हाई रेटेड गबरू का शोर गूंज उठा. रंधावा ने एक-एक कर अपने हिट गानों से माहौल बनाया. आयोजन का आगाज गुरु रंधावा के जर्नी वीडियो से हुई.

गुरु रंधावा का म्यूजिक कॉन्सर्ट

गुरु ने अपने हिट सांग गुरु ते दिल विच छा गई…, तेरे बिन नाये मैं जीना…, बन जा तू मेरी रानी …, तेरे पीछे जट मैं आया नी…, आज फिर कितथे चल दी मोरनी बन के, कैट वॉक, कजरा मोहोबात वाला…., गुलाबी आंखे जो तेरी देखी… जैसे गाने से लोगों को जम कर झुमाया. स्टेज परफॉर्मेंस के साथ-साथ गुरु ने ऑडियंस से बातचीत भी की. कहा कि सभी अपने मम्मी पापा से प्यार करो. उनके सपने पूरा करने को अपनी जिम्मेदारी समझे. मम्मी पापा पूरी जिंदगी के लिए हैं, बाकी कोई और आपके साथ नहीं होगा.

जैसे-जैसे शाम ढली चढ़ता गया सुरूर

जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, गुरु ने अपने गानों से सबका हार्ट हाई रेट करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आप सबकेी वजह से ही यहां पहुंचा हूं. आपकी दुआएं आगे भी चाहिए. इसके बाद अपने हिट ट्रैक लगदी लाहौर दिया… ते मेनू रांची की लगदी आ…, डांस मेरी रानी…,तेनु सूट सूट करदा.., जीने मेरा दिल लुटिया…, अ ओ जाने जाना, ढूंढे़ तुझे दीवाना…, मित्रा ते जान ते बने…, नचेंगे सारी रात… जैसे गानों की प्रस्तुति दी.

Also Read: Adipurush Box Office Collection Day 2: प्रभास की आदिपुरुष कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
गुरु के फैन ने गिफ्ट सौंपा

लाइव कंसर्ट के बीच गुरु रंधावा के फैन हर्ष ने उनका पोट्रेट गिफ्ट किया. इसके साथ ही गुरु ने अपने मूवी शूट की बात साझा की.उन्होंने बताया कि सितंबर में उनकी मूवी ‘कुछ खट्टा हो जाए’ रिलीज होगी. गुरु ने कहा कि एमएस धोनी भाई के शहर में आकर अच्छा लग रहा है. ऐसे में उन्होंने दोस्ती पर गाना डेडिकेट किया – ओ लेलो पैसा ओ ले लो प्यार… इसके अलावा सभी आर्टिस्ट के लिए गाना इशारे तेरे कंगने ते… की प्रस्तुति दी. लाइव कंसर्ट का आयोजन ब्लू स्टोन एंटरटेनमेंट की ओर से किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, आकाश सिन्हा, आरिफ नसीर भट्ट, अनूप सिंह, अश्मित सिंह सेठी, पंकज कुमार, प्रियांशु तुरियार, पंकज मिड्डा समेत अन्य का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें