रांची (वरीय संवाददाता). भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त ने हेमंत सरकार के छह माह पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए पत्र जारी कर कहा है कि युवाओं से किये गये वादों को उन्हें पूरा करना चाहिए. भाकपा माले ने कहा है कि झारखंड में 3.5 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं, जिनमें एक लाख महिलाएं शामिल हैं. सरकार को ऐसे युवाओं की भावनाओं को महत्व देते हुए तेजी से कदम उठाना होगा. माले राज्य कमेटी ने कहा कि गैर-कृषि रोजगार में लगातार गिरावट और राज्य का उत्पादन क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है. पार्टी ने झारखंड में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और औद्योगिक क्षेत्र में गिरावट को देखते हुए हेमंत सरकार से खनिज उत्पादों के कर पर राज्य की हिस्सेदारी के लिए मोदी सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपील की है. पार्टी ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को झारखंड अंतर्गत तमाम रिक्तियों को भरने के लिए त्वरित कदम उठाने की जरूरत है. मानोज भक्त ने स्थानीय युवाओं के लिए 75% आरक्षण लागू करने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के साथ ही बोकारो में अप्रेंटिस आंदोलन के दौरान शहीद हुए प्रेम कुमार महतो का मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक परिवार को न्याय नहीं दिया है. वहीं, विदेशों में फंसे श्रमिकों के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी निराशाजनक है और इन सभी मामलों में अबुआ सरकार को ही पहल करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है