6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : सत्ता पक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को विकास कार्यों का दर्पण बताया, विपक्ष ने झूठ का पुलिंदा

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हेमंत सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल पर जनता ने विश्वास करते हुए फिर से सत्ता में बैठाने का काम किया है.

रांची. विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने अपनी बात रखी. सत्ता पक्ष के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण को राज्य सरकार के विकास कार्यों का दर्पण बताया. वहीं, विपक्षी दलों ने झूठ का पुलिंदा बताया. साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधा.

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण राज्य सरकार के विकास कार्यों का दर्पण है. इसमें राज्य सरकार के सारे संकल्प समाहित हैं. अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, बकाया बिजली बिल की माफी व 200 यूनिट फ्री बिजली देकर सरकार ने अपने संकल्प को प्रदर्शित करने का काम किया. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हेमंत सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल पर जनता ने विश्वास करते हुए फिर से सत्ता में बैठाने का काम किया है. राज्य सरकार ने जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू करने का काम किया है.

माले विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि खनिजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश आया है. सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए खनिजों पर टैक्स बढ़ाने का काम करे. उन्होंने कहा कि झारखंड के पीएसयू में अब भी राज्य के लोगों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं मिल रही है. जबकि, सरकार की ओर से नौकरियों में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गयी है. झामुमो विधायक ने कहा कि विपक्ष दलों ने षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम किया. महागठबंधन की सरकार सत्ता में नहीं आये, इसको लेकर हर प्रकार के हथकंडे अपनाये गये. जेल में रहते हुए हेमंत सोरेन ने महिलाओं की उन्नति को लेकर योजना बनायी. मंईयां सम्मान योजना का जेल में ही जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है.

किसानों को धोखा देने का काम कर रही सरकार : बाबूलाल

भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में गठबंधन सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल का कोई जिक्र नहीं है. क्या हुआ, ये बता नहीं सकते. क्योंकि, शर्मसार होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार किसानों से वादा कर उन्हें धोखा देने का काम कर रही है. किसानों को 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान देने का वादा कर सरकार सिर्फ 2400 रुपये का भुगतान कर रही है. इसमें से एमएसपी की राशि 2300 रुपये केंद्र सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक व अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने इंद्रदेव मुंडा का उदाहरण देते हुए कहा कि हाइकोर्ट आदेश के बाद उनकी रसीद नहीं कट रही है. सीओ की ओर से 20 लाख रुपये घूस मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है. लोगों को महंगी दर पर बालू मिल रहा है. उन्होंने विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ा कर 2500 रुपये करने का आग्रह किया.

पांच वर्षों तक झारखंड में बालू टेंडर का खेल चला : सत्येंद्रनाथ तिवारी

लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि झारखंड की भौगोलिक परिस्थिति के लिए कच्चा डैम बनाना चाहिए. स्कूल भवन बन गये हैं, लेकिन शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पिछले साल धान देने वाले किसानों को अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक झारखंड में बालू टेंडर का खेल चला. उन्होंने जेएसएमडीसी के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस सुविधा के नाम पासिंग का खेल चल रहा है. मरीजों को गढ़वा से सीधे रिम्स रेफर नहीं किया जा रहा है. उन्हें पहले डालटनगंज फिर लातेहार और इसके बाद रिम्स भेजा जा रहा है. इस क्रम में कई गंभीर मरीजों की मौत हो जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel