10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राज्य में कानून का राज बनाये रखना सरकार की प्राथमिकता : राज्यपाल

Ranchi News : गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

रांची. गणतंत्र दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली अभियानों में वर्ष 2024 में 248 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और नौ नक्सली मुठभेड़ में मार गिराये गये.

महान लोकतंत्र का आधार है हमारा संविधान

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कुल 154 संगठित गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अलकायदा के आतंकवादी हैं. साइबर अपराध नियंत्रण के तहत 898 लोगों की गिरफ्तारी हुई. राज्यपाल ने कहा कि भारत का लोकतंत्र, विश्व का सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है. इस महान लोकतंत्र का आधार है हमारा संविधान. उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान भी किया कि वे संविधान के अनुसार अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वहन करें.

किसानों का 403 करोड़ रुपये का कर्ज माफ

राज्यपाल ने कहा कि राज्य की सरकार अन्नदाता किसानों के बेहतर जीवन को लेकर कृत संकल्पित है. इस वित्तीय वर्ष में 1.82 लाख लाभुक किसानों का 403 करोड़ का ऋण माफ किया गया. राज्य में बिरसा फसल विस्तार योजना और मिलेट मिशन से कृषि को बेहतर बनाया जा रहा है.

कई झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में आकर्षण के केंद्र में अलग-अलग विभागों द्वारा निकाली जानेवाली झांकियां होती हैं. मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कई मनोरम झांकिया निकाली गयीं. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ”स्वर्णिम झारखंड” थीम पर बनायी गयी झांकी के माध्यम से स्व रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel