रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के उपाध्यक्ष फूल सिंह को सरकार ने हटा दिया है. उनकी जगह डॉ शंकर लाल नये उपाध्यक्ष होंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. श्री सिंह का कार्यकाल लगभग एक वर्ष बचा था. वहीं जैक के नये उपाध्यक्ष बनाये गये डॉ शंकर लाल का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा.
श्री लाल डोरंडा कॉलेज (रांची) के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. वह इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इतिहास में पहली बार किसी उपाध्यक्ष को सरकार की ओर से पदमुक्त किया गया है.
सरस्वती शिशु मंदिर से जुड़े रहे हैं फूल सिंह : फूल सिंह की उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति वर्ष 2015 में तत्कालीन रघुवर दास सरकार के समय में हुई थी .उनका पहला कार्यकाल वर्ष 2018 में पूरा हुआ था. यह उनका दूसरा कार्यकाल था. यह कार्यकाल सितंबर 2021 में पूरा होता. फूल सिंह जैक उपाध्यक्ष बनने के पूर्व राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धनबाद के प्राचार्य थे. वह काफी लंबे समय से सरस्वती विद्या मंदिर से जुड़े रहे हैं.
-
कार्यकाल से एक वर्ष पहले ही हटा दिये गये फूल सिंह
-
शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र, तत्काल प्रभाव से हटाये गये फूल सिंह
Post by : Pritish Sahay