14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक और संसाधनों के अभाव में बदहाल हुआ राजकीय मध्य विद्यालय हुटाप

खलारी प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, हुटाप गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है.

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, हुटाप गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. विद्यालय में शिक्षक, आधारभूत संरचना और शैक्षणिक संसाधनों की भारी कमी के कारण पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रहा है. इस विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक कुल 207 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन इनके लिए मात्र तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं. विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों में एक प्रधानाचार्य, एक सहायक शिक्षक और एक पारा शिक्षक शामिल हैं. इतनी कम संख्या में शिक्षकों के होने से सभी कक्षाओं का सुचारु संचालन कर पाना बेहद कठिन हो गया है. एक शिक्षक को एक साथ कई कक्षाओं की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति भी चिंताजनक है. विद्यालय में कुल आठ कमरे हैं, जिनमें से दो कमरे स्टोर व अन्य उपयोग में रहते हैं. शेष कमरों में सभी कक्षाओं का संचालन करना मजबूरी बन गया है. विद्यालय परिसर में सुरक्षित चहारदीवारी नहीं होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अभिभावकों में चिंता बनी रहती है. सरकारी और औद्योगिक सहयोग के तहत सीसीएल के सीएसआर मद से विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गये हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी और पर्याप्त कक्षाओं के अभाव में यह सुविधा अभी तक प्रभावी रूप से शुरू नहीं हो सकी है. स्मार्ट क्लास के लिए न तो प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं और न ही इसके लिए अलग से पर्याप्त कमरे. स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति, कक्षा कक्षों के निर्माण और चहारदीवारी की व्यवस्था कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो बच्चों की शिक्षा और भविष्य दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel