13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: किडनी मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब गांव के अस्पतालों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

Jharkhand News: झारखंड के किडनी रोगियों के लिए राहत की खबर है. जल्द ही राज्य के कई जिलों में प्रखंडस्तरीय अस्पतालों में भी डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने डायलिसिस सेल के नोडल पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है.

Jharkhand News: झारखंड में रहने वाले किडनी रोगियों के लिए खुशखबरी है. अब प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी किडनी के गंभीर मरीजों को हेमोडायलिसिस की सुविधा दी जायेगी. यह कम किडनी फंक्शन वाले रोगियों के लिए राहत की बात है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने डायलिसिस सेल के नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में इसे अमल में लाने के निर्देश दिये हैं.

सिविल सर्जन करेंगे अस्पतालों की पहचान

इसके बाद सभी सिविल सर्जन इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की पहचान करेंगे, जहां इसकी सर्वाधिक जरूरत है. इसे लेकर सीएस को अपने-अपने जिले के सीएचसी, एसडीएच के साथ ही सभी रेफरल अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमोडायलिसिस क्या है

मालूम हो कि हेमोडायलिसिस मशीन आपके ब्लड को छानकर अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को हटाती है. फिर आपके ब्ल्ड को आपके बॉडी में वापस भेजती है. छोटे अस्पतालों में जहां हेमोडायलिसिस की सुविधा दी जानी है, वहां डायलिसिस मशीन के लिए कमरा, आरओ प्लांट लगाने के लिए पर्याप्त जगह, डीजी पावर बैकअप और उस स्थान से इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) की दूरी न्यूनतम 20 से 50 किलोमीटर के अंदर होना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

क्या होगा फायदा

वहीं, सेंटर में प्रशिक्षित नर्स और टेक्नीशियन मरीजों की देखभाल करेंगे. उन्हें आवश्यक दवा और उपचार देंगे और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे. आपको बता दें कि हेमोडायलिसिस सेंटर स्थापित होने से किडनी खराब होने वाले मरीजों के लिए ब्लड को साफ करने का एक महत्वपूर्ण तरीका उपलब्ध हो जायेगा. यह सेंटर मरीजों को उचित देखभाल और उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करायेगा.

इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला क्षेत्र में 1 जुलाई से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर आयुक्त ने दिये ये निर्देश

इन जिलों में बहाल होगी सुविधा

जिलागांव
कोडरमाचंदवारा, सतगावां, जयनगर
सरायकेलागम्हरिया, नीमडीह, राजनगर, चांडिल
गुमलारायडीह, पालकोट, कामडारा, भरनो, बिशनपुर
गिरिडीह खोरी महुआ, राजधनवार, रेफरल अस्पताल डुमरी
सिमडेगाठेठाईटांगर, जलडेगा, बानो, बोलवा, कोलेबीरा, कुरडेग
दुमकाकाठीकुंड, जरमुंडी
देवघरसारठ, सरवा, मोहनपुर, जसीडीह, मधुपुर
बोकारोचास, बेरमो, तेनुघाट, पेटरवार, चंदनकियारी, गोमिया, नवाडीह, कसमार
गोड्डामहागामा
पश्चिम सिंहभूममनोहरपुर, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर
लोहरदगाफूडू, भंडरा, स्नेहा, किसको
जामताड़ानाला, नारायणपुर

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel